नीमच: जिले केविधानसभा क्षेत्र मनासा के विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने ग्राम ढंढेरी में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रविवार को ईडर नदी जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और गांव में स्थित प्राचीन बावड़ी के साफ सफाई कार्य के साथ पौधाराेपण एवं प्रस्तावित सामुदायिक डोम निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया ।इस मौके परएसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि पंचायत पदाधिकारीएवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।