मनासा।शनिवार सुबह मनासा में महेश नवमी के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा वाहन रैली निकाली। माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित वाहन रैली आदर्श नगर के द्वारिका पूरी धर्मशाला से शुरू हुई, जो नगर के प्रमुख मार्ग कारगिल चौराहा, रानीलक्ष्मी बाई मार्ग, इमली बाग, उषागंज, बड़ा बाजार, विजय स्तम्भ होते हुए द्वारिका पूरी धर्मशाला पहुंची , वही माहेश्वरी समाज द्वारा आज शाम को चल समारोह निकाला जाएगा।