खरगोन: जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक नव विवाहिता का अपहरण कर लिया। बदमाश चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मांडवी में रहने वाले महिला के पति के सिर पर बंदूक तानकर उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गए। हालांकि, अपहरणकर्ता नव विवाहिता के परिजन ही बताए जा रहे हैं जो दो महीने पहले हुए प्रेम विवाह से नाराज थे। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन एक आरोपी व्यक्ति महिला को लेकर फरार हो गया, अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है। खरगोन के चैनपुर थाना अंतर्गत एक आदिवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पुत्र राधेश्याम का पंचों की उपस्थिति में लगभग दो महीने पहले शिव बाबा के पास सुक्ता ग्राम की युवती से विवाह हुआ था। बीते, गुरुवार की दोपहर जब मेरे बहू और बेटे घर पर अकेले थे, तभी बहू के गांव में रहने वाला आकाश अपने पांच अन्य साथियों के साथ बाइक से आए और बहू को बंदूक की नोक पर उठाकर अपने साथ ले गए। महिला के पति ने बताया कि बाइक से आए लोगों ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और फिर पत्नी को बाइक पर बैठाकर फरार हो गए। इस दौरान दो लोग बाइक तेजी से चलाने के चक्कर में गिर गए और बाइक छोड़कर गांव के डेम तरफ भागने लगे। इसी बीच गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया। बाद में दो को पुलिस के हवाले कर दिया। एक व्यक्ति उसकी पत्नी को फरार हो गया।