नीमच : जिले की सरवानिया महाराज चौकी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई कर एक क्रेटा कार से 60 किलोग्राम अवैध डोड़ाचुरा जप्त किया है । एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सरवानिया महाराज चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जाएगी इसके बाद सरवानिया महाराज चौकी प्रभारी असलम पठान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कलेपुर फंटा धामनिया रोड पर नाकाबंदी कर क्रेटा कार आरजे 45 सी ई 0896 को रोककर उसकी तलाशी ली तो क्रेटा कार में पांच प्लास्टिक के कट्टों में 60 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पाया गया। आरोपी कैलाश पिता रामलाल गाडरी निवासी सादड़ी थाना रेलमगरा जिला राजसमंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।