पिपलियामंडी: थाना क्षेत्र के थड़ौद गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक की लाश कई हिस्सों में बटी मिली। जिसकी सुचना मिलते ही पिपलियामंडी टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना शनिवार की अलसुबह 2 से 3 बजे के बीच की है। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी, मृतक युवक का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसका खुलासा तो पुलिस जांच के दौरान ही हो पाएगा।