शादी के लिए तैयार हुआ दूल्हा और पहुंच गया……..

Spread the love

जोबट। ग्राम पंचायत खुटाजा के पटेल फलिया में रहने वाले भारत बिस्तर चौहान ने अपनी बारात रोक कर पहले मतदान किया। मतदान करने के बाद दूल्हे ने कहा कि शादी के कार्यक्रम दोपहर दो बजे से हैं। ऐसे में उसने सुबह समय निकालकर सबसे जरूरी मतदान करने का फैसला किया। लोकसभा चुनाव 2024 में चौथा चरण का मतदान जारी है। मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच अलीराजपुर जिले के जोबट के ग्राम खुटाजा मतदान केन्द्र 239 पर एक पोलिंग स्टेशन से यह तस्वीर सामने आई है। एक युवक ने अपने शादी वाले दिन मतदान के लिए समय निकाला और पोलिंग बूथ पर स्वयं जाकर मतदान करने के बाद उसने सभी को वोट डालने के लिए प्रेरित भी किया। दूल्हे के साथ उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। भारत बिस्तर चौहान ग्राम पंचायत खुटाजा पटेल फलिया ने कहा कि दोनों चीजें जरूरी हैं, आज मेरी शादी है और मैं बारात लेकर जा रहा हूं लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी मतदान करना था इसलिए मैंने बारात को रोक कर मतदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *