नीमच : नीमच तहसील के ग्राम मांगरोल चक में लोकसभा चुनाव में मतदान किए जाने से ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया है। 13 मई को मांगरोल चक पोलिंग बूथ पर सुबह वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन एक बजे तक केवल पांच वोट ही डाले है क्योंकि यहां ग्राम वासियो ने मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की है यहां 576 मतदाता है, ग्रामीणों का कहना है कि मुंडला से मांगरोल चक तक रोड नहीं है।बारिश के दिनों में ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो जाता है । कई बार जनप्रतिनिधियों ने सडक बनाने का वादा किया, लेकिन पूरा नहीं किया। वोट के बहिष्कार की खबर सुनकर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। दोपहर तक ग्रामीण नहीं माने, ग्रामीणों का कहना है कि कलेक्टर दिनेश जैन खुद मौके पर पहुंचे और सडक की मंजूरी दें, तब ही वोट डालेंगे।