नीमच: सेन समाज द्वारा सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि सेनजी महाराज की 724 वीं जयंती नीमच नगर में धूमधाम से मनाई जाएगी। सेन जंयती महोत्सव समिति अध्यक्ष मनीष सेन कनावटी,उपाध्यक्ष दिनेश सेन जयसिंग पुरा,सचिव शिवजी चागंल नीमच, कोषाध्यक्ष लोकेश देवडा नीमच ने बताया कि 5 मई रविवार को प्रातः 8:30 बजे नारायणी माता मंदिर से वाहन रैली शुरू होगी जो सेन वाटिका तक पहुंचेगी शाम 6 बजे बाद भजन संध्या आयोजन किया जायेगा नीमच जिले के कक्षा 8 वी,10 वी,12 वी में 75 प्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को जयंती महोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता राजेश सेन पालसोडा ने दी।