रतनगढ़: कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल की उपस्थिति में रतनगढ़ में प्रशासन द्वारा नगर परिषद रतनगढ़ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से आज शनिवार को बृहद मतदाता जागरूकता रैली नगर में निकाली गई । रैली के समापन अवसर पर कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और कलेक्टर एवं एसपी ने वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान भी किया। इस मौके पर एसडीएम चंद्र सिंह धारवे, एसडीओपी सुश्री निलेश्वरी डाबर, तहसीलदार, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।