इंदौर : किसानों की मांगों को देखते हुए प्रशासन की ओर से एडीएम रोशन राय ने भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी के साथ बातचीत की। इस दौरान भारतीय किसान संघ के संभाग अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटीदार, जिला मंत्री महेश राठौर, जिला प्रचार प्रमुख राहुल मालवीया, महानगर अध्यक्ष दिलीप मुकाती, और महानगर मंत्री वरदराज राव ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांगें रखीं। बातचीत के दौरान कई तर्क-वितर्क हुए, लेकिन अंततः सहमति बन गई।
इन शर्तों पर माने किसान – मुख्यमंत्री और किसानों के बीच सीधी बैठक का आश्वासन दिया गया। – ज्वाइंट सर्वे को तत्काल बंद करने की मांग को मान लिया गया। – रिंग रोड के आसपास मुरम का सर्विस रोड और किसानों की जरूरत के अनुसार बोगदे और अंडरपास बनाने पर सहमति बनी। – मुआवजा 2 से 4 गुना करने के संबंध में मुख्यमंत्री से बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। – प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन दिए जाने के बाद ही किसानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित करने का निर्णय लिया। या।