MP NEWS: पर्ची वाले बागेश्वर बाबा का बयान, मस्जिद और मंदिर में हो राष्ट्रगान,….

Spread the love

छतरपुर: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ओरछा के लिए पदयात्रा शुरू की है। इस यात्रा का मकसद सभी सनातनियों को एकजुट करना और अखंड भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है। शास्त्री ने मंदिरों और मस्जिदों में राष्ट्रगान बजाने की बात भी कही है ताकि देशभक्तों और देशद्रोहियों की पहचान हो सके। बागेश्वर धाम, छतरपुर से ओरछा तक की यह पदयात्रा एकता का संदेश लेकर चल रही है। शास्त्री जी ने सभी सनातनियों से एकजुट होने और इस यात्रा में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास सभी सनातनियों को एक सूत्र में पिरोने का है और यह तब तक जारी रहेगा जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता।

क्या बोले बाबा बागेश्वर: पदयात्रा के दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मंदिरों और मस्जिदों में भी राष्ट्रगान बजाया जाना चाहिए। उनका मानना है कि इससे यह पता चलेगा कि इस मातृभूमि से किसे प्रेम है और कौन नफरत करता है। इससे देश द्रोहियों और देश प्रेमियों का पता चल जाएगा।

भव्य तरीके से निकाली जा रही है पदयात्रा: यह पदयात्रा बेहद ही भव्य तरीके से निकाली जा रही है। इसमें विभिन्न वर्गों से लोग शामिल होने पहुंच रहे हैं। इस यात्रा में पूरे देश से लोग शामिल हो रहे हैं, भक्तों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *