भोपाल: मप्र में सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने अगले पांच वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देने की अपनी योजना जारी की है और विभागों को एनुअल की सीमा के बारे में दिशा निर्देश दिए हैं। सरकार ने सोमवार को इस संबंध में डिटेल में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। एमपी वित्त विभाग ने कहा कि घोषणापत्र 2024 में ‘रोजगार के अवसर’ बिंदु में उल्लेख किया गया है कि ‘हम अगले 5 वर्षों में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करेंगे और हर साल एक सरकारी परीक्षा कैलेंडर भी जारी करेंगे।’
खाली पदों की गणना 1 अप्रैल 2024 तक: राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी की सीधी भर्ती के रिक्त पदों को निम्नलिखित गणना के अनुसार भरा जाना चाहिए: सबसे पहले, प्रत्येक कैडर में सीधी भर्ती के रिक्त पदों की गणना 1 अप्रैल, 2024 तक की जानी चाहिए।
इन तरीकों से करेंगे भर्तियां: जिन कैडरों में रिक्तियों की संख्या 1 से 50 तक है, उन्हें दो चरणों में भरा जाए (अर्थात 50% पद वित्तीय वर्ष 2024-25 में तथा शेष 50% पद वित्तीय वर्ष 2025-26 में भरे जाएं)। जिन कैडरों में रिक्तियों की संख्या 51 से 200 तक है, उन्हें निम्नलिखित सिद्धांत पर तीन चरणों में भरा जाए-