भाड़े के शिक्षकों से शिक्षण कार्य करवाने के मामले में सागर कलेक्टर संदीप जीआर ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों और शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी और संकुल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही अधिकारियों सहित आठ शिक्षकों को निलंबित किया है। कलेक्टर ने बताया कि निलंबित शिक्षकों द्वारा स्वयं शिक्षण कार्य न करते हुए भाड़े के शिक्षकों से अपनी जगह शिक्षण कार्य करवाया जा रहा था। इसलिए यह कार्रवाई की गई है और जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वह प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बता दें कि निलंबित किए गए शिक्षकों के बारे में कलेक्टर को शिकायत मिली थी कि जिले के अलग-अलग विकास खंड अंतर्गत कुछ शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की जगह भाड़े के शिक्षक शिक्षण कार्य करवा रहे हैं। इस शिकायत की जांच में यह सही पाए गई, जिसमें उपरोक्त शिक्षकों का उक्त कृत्य आपराधिक एवं स्वैच्छाचारिता, गंभीर कदाचरण होने के फलस्वरूप मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन है। इस पर शिक्षक रूप सिंह चढ़ार एवं इंद्र विक्रम सिंह परमार, अनिल मिश्रा, जानकी तिवारी, अवतार सिंह ठाकुर को मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि उक्त निलंबित शिक्षकों के खिलाफ पुलिस एफआईआर भी की जा रही है। साथ ही निलंबित किए गए तीन जन शिक्षकों में जनपद शिक्षा केंद्र खुरई के प्रभारी जन शिक्षक भोलाराम अहिरवार, जैसीनगर विकास खंड के जनपद शिक्षा केंद्र के जन शिक्षक हरिशंकर लोधी और माल्थोन के जनपद शिक्षण केंद्र जगभान अहिरवार के द्वारा मॉनिटरिंग निरीक्षण न किए जाने तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग डॉक्टर मनीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
शिक्षा विभाग के द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनमें रामसेवक शर्मा प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी खुरई, दिनेश गुप्ता संकुल केंद्र प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय माल्थोन, जीएस अहिरवार प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी जैसीनगर, जीपी अहिरवार प्रभारी विकास खंड शिक्षा अधिकारी मालथौन और एचएन जिझौतिया संकुल केंद्र प्राचार्य विकास खंड खुरई शामिल हैं।