बिजनौर: हरिद्वार काशीपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में दूल्हा, दुल्हन और ऑटो ड्राइवर समेत सात लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया है। हादसे के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया। हादसे में ऑटो की परखच्चे उड़ गए। ऑटो की गठरी बंध गई। हाईवे पर लाशों का ढेर लग गया। रात में ही गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।