NEEMUCH NEWS: राजस्वर महाअभियान के तहत जिले में शिविरों का आयोजन,…

Spread the love

नीमच: प्रदेश एवं जिले में राजस्वं अभियान (3.0), 15 नवम्ब र से 15 दिसम्बमर 2024 तक आयोजित करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया हैं। राजस्वज अभियान (3.0) के अंतर्गत आधार का आर.ओ.आर. से लिंकिंग(आधार अपडेशन), पी.एम.किसान का सैचुरेशन(छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना में जोड़ना, लंबित ई-केवायसी, एन.पी.सी.आई.) फार्मर रजिस्ट्री , नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख, दुरूस्तीत, सीमांकन, परंपरागत रास्तों का चिन्हांरकन, नक्शेत में बटांकन जैसे राजस्वा प्रकरणों का त्विरित निराकरण किया जाना है। एडीएम श्रीमती लक्ष्मीर गामड़ ने जिले के सभी राजस्वो अधिकारियों को अपने प्रभार क्षेत्र की तहसीलों के सभी हल्कों में (प्रत्येसक हल्केन में कम से कम 04 बार) राजस्वष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही परम्प रागत रास्तेब, जिनका निराकरण आपसी सहमति से किया जा सकता है या ऐसे रास्तेप जिनमें रास्तार विवाद की स्थिति निर्मित होती है, उनके लिए दल गठित किया जाकर निराकरण करने और परम्पररागत रास्तों्का चिन्हांनकन तीन दिवस में करने के निर्देश सभी राजस्व‍ अधिकारियों को दिए गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *