(शरद पगारिया बदनावर) बाजार में * अंकित 500 के नोट चलने लगे हैं। ऐसा नोट इंडसइंड बैंक से लौटाया गया। यह नकली नोट है। आज भी एक ग्राहक से ऐसे 2-3 नोट मिले, लेकिन ध्यान देने के कारण तुरंत वापस कर दिया। ग्राहक ने यह भी बताया कि यह नोट सुबह किसी ने दिया था। सावधान रहें, बाजार में नकली नोट लेकर घूमने वालों की संख्या बढ़ गई है। कृपया इस संदेश को अन्य ग्रुपों और मित्रों-रिश्तेदारों तक पहुँचाएँ, ताकि सभी में जागरूकता आए और हमेशा सतर्क रहें।