दुकानदार को पीटा, बोला- दादा हूं,….

Spread the love

उज्जैन:  केडी गेट इलाके में दुकानदार को गुंडे ने लात-घूंसों और पाइप से पीटा। उसके साथियों ने भी दुकानदार से मारपीट की। दुकानदार से आरोपी ने शराब के लिए पैसों की मांग की। बोला, ‘मैं इस एरिया का दादा हूं, पैसे तो देना ही पड़ेंगे…।’
घटना बुधवार शाम 5 बजे की है। इसका VIDEO सामने आया है। इस घटना को लेकर ‎जीवाजीगंज थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज ‎करने से बचती रही। बाद में ‎भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के‎ पदाधिकारी थाने पहुंचने लगे, तब ‎जाकर रिपोर्ट दर्ज की।‎
दो युवकों ने बचाया, जाते – जाते जान से मारने की धमकी दी
32 साल के राजकुमार राणावत निवासी बलाई बाखल, केडी गेट के पास पान-मसाले की गुमटी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शाम 5 बजे ‎जूना सोमवारिया निवासी‎ शाहनवाज उनकी दुकान पर आया‎ और शराब के लिए रुपए मांगने ‎लगा। रुपए ‎नहीं देने पर वह अपशब्द ‎कहने लगा। मना करने पर उसने मारपीट शुरू‎ कर दी। थोड़ी देर बाद शाहनवाज के साथी भी‎ आ गए और वे भी मारपीट करने लगे। इसी बीच हरीश‎ मोटवानी और राहुल कहार ने आकर ‎बीचबचाव किया। जाते-जाते ‎शाहनवाज कह गया कि मेरे एरिया ‎में दुकान चलाना है तो रुपए देने‎ पड़ेंगे। रुपए नहीं दिए तो जान से ‎खत्म कर देंगे। इस घटना में‎ राजकुमार को बाएं हाथ के कंधे और गर्दन पर चोट आई है।‎

पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने‎ में करती रही आनाकानी‎‎ : ‎जब ‎राजकुमार जीवाजीगंज थाने रिपोर्ट‎ दर्ज करवाने पहुंचे तो काफी देर ‎तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज ‎नहीं की। बाद में हिंदूवादी संगठन ‎के पुष्पेंद्र जैन, कपिल कसेरा, पार्षद ‎गजेंद्र हिरवे, संदीप मालवीय आदि ‎के हस्तक्षेप से पुलिस ने केस दर्ज किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *