अफेयर के शक में पति और भाई ने साले के साथ मिलकर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला को पहले तीनों ने लाठियों से पीटा। अधमरी हालत में पड़ी महिला की आंखें चूल्हे से जलती लकड़ी से फोड़ दी। हत्यारों ने मरा समझकर महिला को नाले में फेंक दिया। महिला के शरीर में हरकत होती दिखी तो पत्थर से सिर कुचल दिया। मामला प्रतापगढ़ के देवगढ़ इलाके में जांबू खेड़ा गांव का है। पुलिस ने हत्या के आरोप में रविवार को महिला के पति, उसके भाई और भाई के साले को गिरफ्तार किया है।