रात डेढ़ बजे करीब कोबरा घर में घुसा और चार साल की बच्ची देवांशी वाल्मीकि के हाथ पर डस गया। बच्ची की रोने के आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुली। कोबरा सांप को देखकर परिवार के होश उड़ गए। वे तुंरत बच्ची को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।