पीएम मोदी का लालू पर हमला, कहा- अपने बच्चों को सेट करने में लगे लालटेन,…

Spread the love

पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां भी कांग्रेस और राजद पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में जो चारा वाले हैं, उन्होंने और भी खतरनाक बयान दिया है। वह दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े और आदिवासी के आरक्षण को लूटकर मुसलमानों को देना चाहते हैं। मैं जान की बाजी लगा दूंगा लेकिन आपको न संविधान को हाथ लगाने दूंगा और न ही आरक्षण के साथ खिलवाड़ करने दूंगा। धर्म के आधार पर किसी को आरक्षण नहीं मिलेगा। यह मोदी की गारंटी है।पीएम ने पूछा कि साथियों मोदी का वारिस कौन है?
पीएम मोदी सरकार ने केंद्र सरकार की विकास योजनाओं को गिनाया। पीएम ने पूछा कि साथियों मोदी का वारिस कौन है? आप बता सकते हैं। मोदी के वारिस आप हैं। आपका परिवार और आपके बच्चे हैं। इसलिए मुझे आपको सबकुछ देकर जाना है। मुझे आपको सुख चैन की जिंदगी देकर जाना है। मुझे आपको विकसित भारत आपके हाथ में सौंपकर जाना है। पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ मुद्रा योजना के जरिए ढाई लाख करोड़ रुपये की मदद बिहार के युवाओं को दी गई। वह भी मोदी की गारंटी पर। मोदी को बिहार के युवाओं पर भरोसा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *