विजिया मित्र मंडल की नीलकंठ महादेव  कावड़ यात्रा कल 27 को

Spread the love
नीमच। (AP NEWS EXPRESS) 
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विजिया मित्र मंडल द्वारा 23 वीं पैदल कावड़ यात्रा 27 जुलाई को बावड़ी वाले बालाजी नीमच से प्रस्थान कर नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी  पहुंच कर नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना से उनका आशीर्वाद लेगी।
कावड़ यात्रा बैण्ड बाजों वह भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए भजन कीर्तन की  स्वर लहरियां प्रवाहित करते हुए  निकलेगी । कावड़ यात्री   जल अपनी कावड़ में जल भरकर  बावड़ी वाले बालाजी मंदिर में सुबह 7 बजे पूजन करे वहां से नीलकंठ महादेव के लिए प्रस्थान करेंगे। कावड़ यात्रा दोपहर 12 बजे नीलकंठ महादेव पहुंचेगी व भोलेनाथ  का कावड़ के जल से अभिषेक  धार्मिक अनुष्ठानों के साथ करेगी ।  उसके पश्चात शिव भजन कीर्तन होंगे। दोपहर 1 बजे महा प्रसादी का होगी।  कावड़ यात्रा का बावड़ी वाले बालाजी खाटू श्याम मंदिर से सुबह 8 बजे शुभारंभ होगा । कावड़ यात्रा श्री राम मंदिर, जाजू बिल्डिंग, घंटाघर , श्री बड़े बालाजी मंदिर बारादरी चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड, नीमच सिटी पिपली चौक, स्वामी विवेकानंद कॉलेज होती हुई लक्ष्मी मंगल वेयर हाउस पहुंचेगी जहां   स्वल्पाहार  वितरण किया जाएगा। इसके बाद कावड़ यात्रा  नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी पहुंचेगी जहां आरती के बाद  विसर्जन होगा। उल्लेखनीय है कि यह कावड़ यात्रा विगत 22 वर्षों से निरंतर निकाली जा रही है । इस कावड़ यात्रा में कांवड़िये   कावड़ को  श्रृंगारित कर सहभागिता निभाते हुए पैदल चलेंगे और अपनी श्रद्धा शिव को समर्पित करेंगे।  कोई शिव भक्त धनुष बाण, तो कोई तिरंगा, हिमालय पर्वत, कैलाश पर्वत ,अमरनाथ शिवलिंग की झांकी आदि के रूप में कावड़ सजाएगा। कावड़ यात्रा का मार्ग में  पुष्प वर्षा से स्थान – स्थान पर अगवानी कर कर स्वागत  किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *