कैथोलिक समुदाय के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर मध्य प्रदेश सरकार ने दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। राज्य सरकार ने यह निर्णय पोप के योगदान और वैश्विक प्रभाव को देखते हुए लिया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और कमिश्नरों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। पोप फ्रांसिस का निधन सोमवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में हुआ। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और बताया जा रहा है कि पिछले महीने उन्हें दोहरे निमोनिया के कारण करीब 38 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। राजकीय शोक के तहत 22 और 23 अप्रैल को राज्य भर में सभी शासकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इसके अलावा, पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार वाले दिन भी राजकीय शोक रहेगा। इस अवधि में किसी भी प्रकार के आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। पोप फ्रांसिस इतिहास में पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे, जिन्हें विश्वभर में शांति, सहिष्णुता और मानवीय मूल्यों के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उनके निधन को लेकर दुनियाभर में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।