पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय की बारात राजस्थान पहुंचने से पहले देर रात देवास विधायक के आनंद भवन पैलेस पर रुकी। यहां विधायक गायत्री राजे पवार और उनके पुत्र विक्रम सिंह पवार ने समर्थकों के साथ पूरे राजसी ठाठ-बाट से बारात का स्वागत किया। आनंद भवन पैलेस में बारात का भव्य स्वागत किया गया। आतिशबाजी और फूल-मालाओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान, उनके छोटे बेटे और छोटी बहू का भव्य स्वागत हुआ। शिवराज सिंह चौहान ने वहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और अतिथियों से परिचय करवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास माता तुलजा भवानी और चामुंडा माता का चित्र शिवराज सिंह चौहान के परिवार को भेंट किया और बेटे को आशीर्वाद दिया।इसके बाद बारात जामगोद पहुंची, जहां हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी और उनके समर्थकों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान भव्य आतिशबाजी की गई, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवी हो गया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक मनोज चौधरी इस खुशी के पल को और खास बनाने के लिए नाचते हुए भी नजर आए।
इस शाही स्वागत से बारातियों में खासा उत्साह दिखा और पूरे आयोजन को भव्य रूप दिया गया। यह आयोजन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय जनता भी इस कार्यक्रम को लेकर बेहद उत्साहित नजर आई।