नीमच ।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कंपनी नीमच वृत के समस्त फ्रंट लाइन टीम विद्युत लाइन कार्मिकों को सम्मानित करने हेतु आज 4 मार्च को लाइनमैन दिवस मनाया गया।
म, प्र, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच वृत के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य , ने कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक के संदेश को लाइन कर्मचारियों के बीच साझा कर लाइनमैन दिवस विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति में अपना सतत योगदान देने वाले लाइन कार्मिकों की सेवा के प्रति कृतज्ञता जाहिर की I मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी नीमच का मुख्य आयोजन वृत मुख्यालय नीमच के झांझर वाडा क्षेत्र, में आयोजित किया गया जिसमें जिले के लगभग 300 विद्युत कर्मीयों ने भाग लिया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 लाईन कार्मिकों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।