नीमच: चमत्कारी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर अलसुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ कर भोलेबबा की पूजा अर्चना व दर्शन का लाभ ले रही है। युवा समाजसेवी अरूल अशोक अरोरा गंगानगर भी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और उन्होंने भोलेबाबा की पूजा—अर्चना कर महा प्रसादी का भोग लगाकर बाबा का आशीर्वाद लेकर 101 क्विंटल फलाहारी खिचडी का वितरण शुरू किया । प्रशासन ने भी भीड की आवाजाही को देखते हुए मां को सुरक्षा व्यवस्था की है। मंदिर में सुबह चार बजे से ही भक्तों ने भोले बाबा का जलाभिषेक शुरू हो गया। जिसमें भगवान भोलेनाथ के द्वार जनता के लिए खोल दिए है। समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में समाजसेवी अशोक अरोरा (गंगानगर) द्वारा मंदिर परिसर में किए गए बगीचे का सुंदर कायाकल्प भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।