मंदसौर: {कन्हैया शर्मा} महाकुंभ 2025 की पावनता से अब जेलों में बंद कैदी भी अछूते नहीं रहे। मंदसौर जिला कारागार में जेल प्रशासन ने एक अनोखी पहल करते हुए कैदियों को कुंभ स्नान का पुण्य लाभ दिलाया। जेलर राजेश विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाया गया पवित्र जल जेल परिसर में विशेष रूप से बनाए गए स्नान स्थल में डाला गया। इसके बाद कैदियों ने धार्मिक जयघोषों के बीच इस जल से स्नान कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त की।