शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात लाख रुपये के कीमती जेवर बरामद किए हैं। चोरी की यह वारदात दो सगे भाइयों के घर में हुई थी और दोनों ही घरों में एक ही नौकरानी काम करती थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने महिला से कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी महिला ने अपने घर के पीछे जमीन में गड्ढा कर जेवरात छिपा रखे थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है।