बदनावर। स्वाधीनता दिवस का राष्ट्रीय पर्व आज नगर में भी उत्साह एवं उमंग के माहौल में मनाया गया। सुबह विभिन्न संस्थाओं व स्कूलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। बच्चों को मिठाई बांटी गई।
सीएम राइज स्कूल में प्राचार्य विक्रमसिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। नगर में स्काउट बैंड के साथ रैली निकाली गई। शासकीय महाविद्यालय में जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष विवेक पाटीदार ने ध्वजारोहण किया। काश्यप विद्यापीठ में मैनेजिंग ट्रस्टी नीता काश्यप ने ध्वज फहराया। उन्नति एकेडमी में शिक्षाविद राजेंद्रसिंह पंवार तथा उन्नति पब्लिक स्कूल में संचालक मुकेश संगवी ने ध्वजारोहण किया।
उधर तहसील प्रांगण में अनुविभागीय अधिकारी दीपक चौहान ने तहसीलदार सुरेश नागर की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराय। अनुविभागीय कार्यालय में भी उन्होंने झंडा वंदन किया। बाद में भारसाधक अधिकारी के रूप में कृषि उपज मंडी में तथा प्रशासक के रूप में उप जेल में एसडीएम दीपक चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जवानों ने सलामी दी। तहसीलदार सुरेश नागर के साथ ही उप जेल अधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा एवं जेलकर्मी मौजूद थे।
नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने बस स्टैंड पर विजय स्तंभ परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जबकि नगर परिषद कार्यालय में सीएमओ संतराम चौहान ने ध्वजारोहण किया। एसडीओपी कार्यालय में एसडीओपी शेरसिंह भूरिया तथा पुलिस थाना प्रांगण में टीआई दीपक सिंह चौहान ने झंडा फहराया। जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सिविल अस्पताल में सीबीएमओ डॉ एसएल मुजाल्दा ने झंडा फहराया। जनपद पंचायत में अध्यक्ष आशाकुंवर सोलंकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।