नीमच।
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले एवं अमानवीय व्यवहार के चलते देश में आक्रोश है, इसी के चलते आज नीमच में सर्व नीमच बंद को लेकर मातृशक्ति संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है … बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले एवं अमानवीय व्यवहार के चलते भारत मे आक्रोश का लावा फूट पड़ा है। इस आक्रोश के परिणाम स्वरूप आज 14 अगस्त को नीमच में सर्व हिंदू समाज द्वारा जिला बंद रखकर जन आक्रोश रैली आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस आंदोलन मे नीमच जिले के हिंदू समाज के सभी संगठन एक मत से बंद के समर्थन में उतर गए हैं।
इसी संदर्भ मे गत दिवस श्री परशुराम महादेव मंदिर पर नीमच के विभिन्न मातृशक्ति संगठनों की बैठक हुई जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति संगठनों ने बंद के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया था। इस समर्थन के तहत आज मातृशक्ति भी बैंड में आगे जाकर अपना समर्थन दे रही है।