नवागत कलेक्टर  चंद्रा ने किया पदभार ग्रहण, पत्रकारों से हुए रूबरू  

Spread the love
नीमच। (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)
आज मंगलवार को नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा  कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के पद का पदभार संभाल लिया ।  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरु प्रसाद ने नवागत जिलाधीश को पदभार सौंपा । जिलाधीश चंद्रा के पदभार ग्रहण करने के पश्चात जिले के पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल, एडीएम लक्ष्मी गामड़ वह जिला पंचायत मुख्य कार्यपालिका अधिकारी गुरु प्रसाद ने जिलाधीश को  पुष्प गुच्छ  भेंट कर उनका अभिनंदन स्वागत किया।
नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से भी बतौर परिचय औपचारिक  भेंट की वह अपनी प्राथमिकताएं बताई । उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर वे सरकारी निर्देशों के अनुरूप प्राथमिकता से शासन की योजनाओं को हितग्राहियों तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करवाएंगे। इसके अलावा मेरे से पूर्व यहां पदस्थ अधिकारियों ने जनता की बेहतरी  के लिए जो  कार्य किए हैं उन्हें निरंतर जारी रखा जाएगा । राजस्व मामलों के निराकरण में भी कोई देरी नहीं होने दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में पदस्थ कलेक्टर दिनेश जैन को नीमच से स्थानांतरित कर मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण और पंचायत विकास विभाग का अपर सचिव बनाया गया है एवं नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्र को नीमच कलेक्टर पदास्थ किया है। नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्र 2015 बेच के आईएएस अधिकारी हैं। जो इंदौर, शहडोल, भोपाल आदि  जिलों में कुशलता केसाथ शासनिक पदों का निर्वाह कर चुके हैं । वैसे नवागत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की कलेक्टर के रूप में यह उनकी पहली पद स्थापना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *