रामपुरा: भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष वारसी धर्म की दीक्षा लेने वाले डॉ अजहर वारसी उर्फ संत कमाल शाह वारसी का निधन रामपुरा में हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार होकर उपचार रत थे। उनकी अंतिम यात्रा दोपहर 2:00 बजे रामपुरा नगर स्थित उनके निवास से निकलेगी। वे संप्रदायवाद से ऊपर उठकर मानवता इंसानियत ,प्रेम, प्यार के पथ गामी थे । दूसरों के सुख-दुख में शामिल होना उनकी जीवनचर्या का अंग था। रामपुरा के केदारेश्वर के पास स्थित आदिवासी गांव को उन्होंने गोद ले रखा था जहां उनके गुरु की स्मृति में वह प्रतिवर्ष सेवा कार्य करते रहते थे।