कुकड़ेश्वर (प्रकाश एस जैन): हरियाली अमावस्या के अवसर पर नया पूरा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से डीजे व ढोल ढमाकों के साथ चारभुजा नाथ के गगनचुंभी जयकारे लगाती हुई मालवीय खाती पटेल समाज द्वारा निकाली गई चारभुजा नाथ की शाही सवारी निकली । शाही सवारी में बालिकाएं डीजे पर भक्ति गीतों पर झूम रहीथी और महिलाएं अपनी सवार लहरिया बिखर रही थी। शाही सवारी मंदिर से मालवीया खाती पटेल धर्मशाला , श्री सहस्त्र मुखैश्वर महादेव मंदिर, पर्दा दरवाजा मालवीय मंदिर, चंपा बाजार ,भावसार मंदिर, वार्ड नंबर 1 तंबोली चौक, तंबोली मंदिर नीम चौक, झंडा चौक, सदर बाजार, भटवाड़ा मोहल्ला, मुखर्जी चौक, श्री सांवलिया जी मंदिर बस स्टैंड, भारत माता चौराहा, लालबाई फूलबाई मंदिर, माता पार्वती मंदिर, ब्राह्मण मंदिर, मालवीय मंदिर होते हुए पुनः नयापुरा स्थित चारभुजा नाथ मंदिर पहुंची जहां महा आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया। चारभुजा नाथ की शाही सवारी का नगर के सभी मंदिरों पर आरती कर स्वागत किया गया साथ ही जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई।