नीमच: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर दरार दिखने से भक्त परेशान बताई जा रहेहैं। प्रतिमा पर दरार पड़ने की खबर मंदसौर के पूर्व में विधायक यशपाल सिसोदिया ने अपने एक्स हैंडल पर दी है शिव की आराधना करने वाले भक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज श्रावन का पहला सोमवार है. शिव भक्त सुबह से व्रत रख शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं. इस बीच मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा पर दरार पड़ने की खबर सामने आना भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचा रही है। यशपाल सिसोदिया ने राज्य की बीजेपी सराकर को 4600 किलोग्राम की वजन वाली भगवान की प्रतिमा में हो रहे क्षरण को रोकने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाने की सलाह दी है ।. भगवान पशुपतिनाथ शिव के अवतार हैं. आठ मुख की इस प्रतिमा में दरार की खबर ने सबको निराश कर दिया है ।भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा की तस्वीर शेयर करते हुए यशपाल सिसोदिया ने लिखा है कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था का केंद्र “भगवान पशुपतिनाथ महादेव” की दिव्य एवं नयनाभिराम अष्टमूर्ति प्रतिमा दशपुर की नगरी मंदसौर (मध्य प्रदेश) में विराजित है,आशंका जताई जा रही है कि “प्रतिमा के मुख पर दरार पड़ रही है”, यदि ऐसा है तो तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बनाकर, जानकारों से सलाह लेकर प्रतिमा के शरण को रोका जाए. सिसोदिया ने सीएम मोहन यादव और प्रदेश के सीएम के हैंडल को टैग कर भारत सरकार का पुरातत्व विभाग तथा मध्य प्रदेश के पुरातत्व विशेषज्ञ एवं दिलीप कुमार यादव से आवश्यक दिशा निर्देश एवं उचित कार्यवाही किए जाने का आग्रह है.