NEEMUCH NEWS : एक्शन में नीमच नगर पालिका अध्यक्ष, , अब जिला कलेक्टर और शासन को लिखा ये पत्र

Spread the love

नीमच: नगर पालिका की अध्‍यक्ष स्‍वाति चौपड़ा प्रतिदिन अलग-अलग विभागों की बैठक लेकर कार्य की समीक्षा कर रही है, और अधूरे कार्य पूर्ण करने संबंधी आवश्‍यक निर्देश भी अधिकारियों को प्रदान कर रही है। बुधवार को कार्यालय स्थित नपाध्‍यक्ष कक्ष में मुख्‍य नपाधिकारी महेंद्र वशिष्‍ठ एवं लोक निर्माण सभापति मनोहर मोटवानी की उपस्थिति में आयोजित हुई लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व प्रधानमंत्री आवास तथा सिवरेज ठेकेदार की बैठक में नपाध्‍यक्ष चौपड़ा अलग ही अंदाज में नजर आई।
चौपड़ा ने प्रधानमंत्री आवास के भवनों का कार्य पूर्ण नहीं होने पर नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि कनावटी रोड़ स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का कार्य 10 अगस्‍त 2024 तक किसी भी हालत में पूर्ण हो जाना चाहिए, अन्‍यथा मुझे कार्यवाही करने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने प्रधानमंत्री आवास के भवनों का कार्य पूर्ण नहीं होने के जिम्‍मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हेतु जिला कलेक्‍टर व शासन को भी पत्र लिखा। बैठक में नपा के सहायक यंत्री अभिलाषा चौरसिया, उपयंत्री अम्‍बालाल मेघवाल, ओ.पी. परमार, कार्यालय अधीक्षक कन्‍हैयालाल शर्मा, लोनिवि के अब्‍दुल नईम तथा सिवरेज कंपनी के राहुल जैन व कंसलटेंट कम्‍पनी के अनिल मिश्रा उपस्थित थे।

नपाध्‍यक्ष चौपड़ा ने जब बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार से भवन अब तक पूर्ण नहीं होने का कारण पूछा तो अधिकारी व ठेकेदार कार्य में वि‍लम्‍ब होने के लिए एक-दूसरे को जिम्‍मेदार बताने लगे। इस पर नपाध्‍यक्ष चौपड़ा संबंधित अधिकारी व ठेकेदार की लापरवाही पर जमकर बरसीं और उन्‍हें यहां तक कहा कि अब मुझे कोई बहाना नहीं सुनना है, मुझे जल्‍द से जल्‍द प्रधानमंत्री आवास योजना के भवनों का काम हर हाल में पूरा चाहिए।

चौपड़ा ने अधिकारियों व ठेकेदार से कहा कि प्रधानमंत्री आवास के भवनों में मात्र सिवरेज का कार्य बाकी है, जो इतने समय से आप लोगों द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। जो हितग्राही लम्‍बे समय से भवन का इंतजार कर रहे हैं, उन्‍हें क्‍या जवाब दूं। चौपड़ा ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि, अगर आप लोगों को एक माह की जगह 15 दिन का वेतन दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा। चौपड़ा ने नपा इंजीनियरों की कार्यप्रणाली पर भी नाराजगी व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि मैं कार्य में लापरवाही बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नही करूंगी, अगर समय पर काम नहीं करते हो तो फिर वेतन की उम्‍मीद भी मत रखना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *