नकली नोट चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार,,…

Spread the love

 

बदनावर।  (शरद पगारिया ): यहां गत बुधवार को साप्ताहिक हाट बाजार में ग्राम खेड़ा निवासी जितेंद्र पिता कैलाश गिरवाल अपनी दो बकरी बेचने के लिए आया था। जहां उसने 6000 रुपए में बकरी बेच दी थी तथा बदले में उसे 200-200 के यह नोट दिए थे। जब वह बकरी बेचकर बाजार में सामान खरीदने गया तो उसे दुकानदार ने बताया कि यह 200 के नोट नकली है। इस पर आवेदक ने पुलिस थाने पर लेखी आवेदन दिया था।

    इस शिकायत से पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को अवगत कराया तो उन्होंने वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीओपी शेरसिंह भूरिया के मार्गदर्शन में 

टीआई दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

    घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम बनाई गई। इस मामले में आरोपी अज्ञात थे। इसलिए नगर के कई सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने आवेदक जितेंद्र से बकरी खरीद कर उसे नोट दिए थे और अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमपी 13 डीटी 6192 पर बैठकर तथा बकरियों को बीच में लेकर बड़नगर जिला उज्जैन की ओर गए हैं। जिस पर मुखबिर से जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि दोनों व्यक्ति साजिद पिता सईद शाह एवं शाहरुख पिता सईद शाह दोनों निवासी कालिदास पथ बड़नगर के होना पाए गए। 

    आरोपीगण के नाम ज्ञात होते ही टीम ने दबिश दी तो पता चला कि दोनों व्यक्ति इन बकरियों का सौदा करने बड़नगर से बदनावर की ओर जा रहे हैं। जिस पर दोनों को मोटरसाइकिल व बकरियों के साथ पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और तलाशी में दोनों के पास 200 रुपए के 10 नोट निकले। उन्होंने पूछताछ में बताया कि हमने यह नोट कानवन निवासी नरेंद्र पिता मनोहर लाल राठौर से 2000 रुपए में बाजार में चलाने के लिए खरीदे थे। इस पर टीम ने नरेंद्र राठौड़ को पकड़ा तो उसने कबूल किया कि उसी ने दोनों को 200 के 10000 रुपए 2000 रुपए में बेचे थे तथा अपने पास रखे 30 अन्य 200 रुपए के नकली नोट भी बरामद कराए। उसने बताया कि दिल्ली निवासी किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से यह नोट लिए है। जिस पर नरेंद्र राठौड़ का रिमांड लेकर टीम दिल्ली रवाना हुई है तथा प्रकरण में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस टीम में टीआई दीपकसिंह चौहान के साथ ही उप निरीक्षक श्वेता प्रजापत, सहायक उप निरीक्षक धर्मेंद्र श्रीवास्तव व दिनेश सिसोदिया, आरक्षक अनिल द्विवेदी, विक्की कुशवाह, राहुल गुर्जर, हर्षविजय कटारा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *