मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज 22 मार्च को मंडला चुनाव प्रचार पर रहेंगे। वे मां नर्मदा का पूजन और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के नामांकन के दौरान उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यादव दोपहर 12.10 बजे भोपाल से मंडला पहुंचकर रपटा घाट में मां नर्मदा के दर्शन कर पूजन करेंगे। दोपहर 12.25 बजे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर निषादराज भवन में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.20 बजे पार्टी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे मंडला जिला कार्यालय में प्रबंध समिति की बैठक और वरिष्ठ कार्यकताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर 3.30 बजे शक्तिवंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे और शाम 4 बजे मंडला में बालाघाट लोकसभा की बैठक लेंगे। इसके बाद सीएम यादव शाम 5.30 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।