नीमच (ए पी न्यूज़ एक्सप्रेस)। भाजपा के किसान नेता बंशीलाल गुर्जर ने आज मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए भोपाल पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय गुर्जर के साथ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आदि भाजपा नेता उपस्थित थे। बंशीलाल गुर्जर के साथ वाल्मीकि धाम उज्जैन के महंत उमेश नाथ महाराज सहित चारों उम्मीदवारों ने एक साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
गुर्जर ने दाखिल किया राज्यसभा के लिए नामांकन

