नीमच: जिले के ग्राम लखमी निवासी तेली स समाज के गोपाल राठौर की पतिभावान प्रतिभावान पुत्री कुमारी प्रतिभा राठौर ने कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर तेली साहू समाज के राष्ट्रीय संगठन के बाबूलाल साहू भोपाल ने बधाई संदेश भेजकर समूचे साहू समाज की ओर से छात्रा को समाज, विद्यालय व परिवार को गोरवान्वित करने पर बधाई प्रेषित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है।