नीमच: एसडीएम डॉ. ममता खेड़े ने बताया कि मतदाता जागरूकता के तहत स्वस्थ नीमच का अभियान शुरू किया। इसके तहत 13 मई को मतदाता मतदान कर नीली स्याही का निशान दिखाकर ब्लड प्रेशर एवं शुगर की नि:शुल्क जांच करवा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थानों द्वारा 13 मई को फ्री जांच कराने का अनुरोध किया। इस पहल पर वधवा नर्सिंग होम, चौरड़िया हॉस्पिटल, ज्ञानोदय हॉस्पिटल, श्रीराम हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, चौधरी नर्सिंग होम, सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर, विनायक हॉस्पिटल, पोरवाल चिकित्सालय एवं फोटोलॉजी लैब, गर्ग नर्सिंग होम ने सहमति दी। इसके साथ मनासा एसडीएम पवन बारिया ने बताया कि मतदान के दिन नीली स्याही का निशान दिखाने पर रतन सिनेप्लेक्स में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।