नीमच :व्यापारी संघ नीमच द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दी गई सूचना अनुसार प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन के अवैध रूप से आयात होकर बिकी के विरोध के समर्थन में म.प्र. लहसुन व्यापारियों के द्वारा मंडियो में कृषि उपज लहसुन के कय बंद करने के आव्हान का व्यापारी राघ नीमच द्वारा भी समर्थन करते हुए दिनांक 10.09.2024 को मंडी प्रांगण में लहसुन नीलाम कार्य (घोष विक्रय) में भाग नहीं लेने से उपज लहसुन नीलामी कार्य स्थगित रहेगा।