नगर पालिका नीमच की टीम ने गुरुवार रात शहर के अलग-अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की है। नगर पालिका की टीम ने शहर में संचालित कई ढाबों और मीट मटन की दुकान पर छापा मारा। दरअसल स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को शासन द्वारा शहर में मांस मदिरा की सभी दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया था। बावजूद इसके कई दुकानदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकानें ढाबे खोले।
नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी टीम ने शहर के पंजाबी तड़का और पेंटर का ढाबा पर पहुंची। यहां बड़ी मात्रा में मटन जब्त कर चालान बनाया। इसी दौरान टीम रॉक्सी अंडा दुकान पर भी पहुंची। नियम का उल्लंघन करने की बात कही जिस पर दुकान संचालक की नगर पालिका की टीम से काफी देर तक बहस बाजी हुई। हालांकि दुकान संचालक की एक न चली और नगर पालिका की टीम ने दुकान पर चालानी कार्रवाई की और दुकान को बंद करवाया।