नीमच:( मुकेश पार्टनर): श्री नृसिंह मंदिर नया बाजार नीमच में श्रावण मास की वेला में गुरुवार को नृसिंह मंदिर महिला मंडल के तत्वाधान में पहली बार 1100 पार्थेश्वर शिवलिंग का पूजन अभिषेक पंडित लक्ष्मण शास्त्री द्वारा करवाया गया। समिति की अंजू शर्मा एवं आरती गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में मंडल की 20 से भी अधिक महिलाओं ने पूजा का लाभ लिया । पूजा में अंजू शर्मा, आरती गर्ग, ,कल्पना शर्मा, अनीता सोनी ,पद्मिनी सोनी ,अक्षिता खंडेलवाल, राखी बंसल ,सुनीता सोनी , मधु सिंह , रतन मित्तल , हेमा सोनी, रश्मि सोनी ,ममता ,आदि महिलाएं उपस्थित थी।