जावद
नगर में डोल ग्यारस पर मंदिरों से ठाकुर जी के सामूहिक वेवाण निकाले गये। मेवाड़ के साथ चल रहे प्रमुख व्यायाम शालाओं के पहलवानों ने हैरतंगेज करतब दिखाए।

कांग्रेस नेता समंदर पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में वेवाण का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया। समंदर पटेल ने व्यायाम शाला संचालकों का भी साफा पहनकर अभिनंदन, स्वागत किया । शोभा यात्रा में करीब एक दर्जन वेवाण शामिल थे । शोभा यात्रा के साथ चल रही आधा दर्जन व्यायाम शालाओं के पहलवान हैरत अगेंज करतब दिखाते चल रहे थे। कांग्रेस नेता पटेल जुलूस के स्वागत सत्कार के लिए समय से पहले ही बागड़िया बाजार पहुंच गए जहां जुलूस में आने वाले लोगों का हाथ जोड़कर स्वागत – सत्कार किया। उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।