
नागदा जं. निप्र- नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के लिये आगामी विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी की जारी दूसरी सुची में पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत को उम्मीदवार नहीं बनाये जाने पर भारतीय जनता पार्टी के 3000 से अधिक दायित्ववान सक्रिय कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे दिये है। जिसमें विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष, खाचरौद शहर, खाचरौद ग्रामीण, नागदा ग्रामीण के मण्डल अध्यक्षो के साथ सम्पूर्ण कार्यकारिणी एवं समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी के 600 पदाधिकारी एवं नागदा मण्डल कार्यकारिणी एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के 100 पदाधिकारी, नागदा नगर पालिका परिषद के 17 पार्षद व 19 पूर्व पार्षद, खाचरौद नगर पालिका के 9 पार्षद एवं 8 पूर्व पार्षद, 2 जिला पंचायत सदस्य, 9 जनपद पंचायत सदस्य, 41 सरपंच, 492 त्रिदेव के अन्तर्गत अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए 2, 167 शक्ति केन्द्रो के पंच परमेश्वर एवं एक जिला पदाधिकारी कुल 1229 दायित्ववान पदाधिकारी एवं 2000 से अधिक सक्रिय एवं प्राथमिक सदस्य इस प्रकार कुल 3000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए केन्द्रीय नेतृत्व से मांग की है कि नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र में घोषित प्रत्याशी के नाम पर पूनर्विचार कर पार्टी के हित में निर्णय ले।