शिवराज ने किया प्रदेश को अराजकता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, नफरत, घृणा के हवाले – जीतू पटवारी

Spread the love

नीमच (सुरेश सन्नाटा)

विधायकों की खरीद फरोख्त का खेल-खेलकर विधायकों को करोड़ों का प्रलोभन देकर सरकार को खरीद फरोख्त की मंडी बनाने वालों को क्या आप आशीर्वाद देंगे, एक करोड़ बेरोजगारों को रोजगार नहीं देने वालों को क्या आप आशीर्वाद देंगे, या एक दूसरे पर पेशाब करने की घृणित मानसिकता वाले लोगों को आप आशीर्वाद देंगे अथवा अब उनकी कारगुजारियों से मुक्त होकर अपना आक्रोश व्यक्त कर उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे यह आपको अच्छी तरह सोचना विचारना है।
उक्त आशय के विचार नीमच पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी जीतू पटवारी ने 40 पर आयोजित जन आक्रोश यात्रा जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि जिस शिवराज की सरकार ने प्रदेश को अराजकता, भ्रष्टाचार, कुपोषण, महंगाई व नफरत तथा घृणा के हवाले कर दिया है उस सरकार के प्रति जो आक्रोश आपके बीच दिखाई दे रहा है उसे आपको अपने मताधिकार में परिवर्तित कर शिवराज सरकार को विदाई देना है। क्योंकि आज माता- बहने, गरीब, आदिवासी के अलावा मजदूर, किसान जिस दयनीय हालातों से गुजर रहा है उसकी सच्चाई को आपके सामने रखना ही इस जन्म आक्रोश यात्रा का उद्देश्य है।
जीतू पटवारी ने विधायक की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपको विधायक बंगला बगीचा समस्या से आज तक राहत नहीं दिलवा पाए हैं, रेलवे ब्रिज आज तक नहीं बनवा पाए हैं अभी पटवारी हड़ताल पर है, कृषि मंडी बंद है, मंडी के हम्माल, मजदूर व किसान परेशान है। ऐसे में विधायक ने कोई पहल नहीं की न ही आपको राहत दिलवाई। उन्होंने विधायक पर तंज करते हुए कहा कि आपके विधायक जब पहली बार विधायक बने थे तब वे सड़सठ किलो के थे और अब उनका वजन 110 किलो हो गया है। अपने मुझे काली कर घूमते हैं और आपके सवालों को हंसकर टाल देते हैं । इसलिए कांग्रेस कि यह जन आक्रोश यात्रा शिवराज सरकार की नाकामियों के खिलाफ है। क्योंकि जो सरकार प्रदेश को अराजकता की भट्टी में झोंकने के बाद भी जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की नौटंकी कर रही है उस सरकार को अब आपको उखाड़ फेंकना है।
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के मुकाबले कांग्रेस प्रदेश भर में जन आक्रोश यात्रा निकाल रही है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जनता से आशीर्वाद मांग रही है, तो कांग्रेस भी भाजपा सरकार की कमियां गिनाने आक्रोश यात्रा निकाल रही है। भाजपा ने मध्यप्रदेश में 5 जिलों से जन आशीर्वाद यात्रा नीमच से शुरू की। भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए जनता को सरकार की खूबियां बता रही है। जबकि कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत मालवा क्षेत्र के मंदसौर जिले से की। मंदसौर से शुरु हुई जन आक्रोश यात्रा नीमच जिले में तय समय से 4 घंटे देरी से पहुंची। दोपहर 3.30 के बजाय शाम 7 बजे पहुंची। जीतू पटवारी ने नीमच पहुंचते ही रोड शो प्रारंभ किया। करीब 1 घंटे तक नीमच शहर में रोड शो किया। इसके बाद शहर के खुर्शीद टॉकीज के सामने सभा को संबोधित किया।
शिवराज सरकार की नाकामी गिनाई-
कांग्रेस पार्टी की जन आक्रोश यात्रा नीमच पहुंची तो जगह-जगह यात्रा का स्वागत कांग्रेस नेताओं ने किया। भारी भीड़ के साथ यात्रा ने नीमच में प्रवेश किया। जब यात्रा विजय टॉकीज पहुंची और वहा आम सभा हुई तो सभा मे कुर्सियां कम पड़ गई। जीतू पटवारी को मार्ग लोगों ने मार्ग में बरसात के बावजूद खडे होकर सुना। जीतू पटवारी के साथ कांग्रेस के प्रदेश सहप्रभारी कुलदीप इंदौरा, विधायक दिलीप गुर्जर, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, जिला प्रभारी नूरी खान, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल जिला काग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, सहित कई टिकट के दावेदार नेता मंचासीन थे। सभा को पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, विधायक दिलीप गुर्जर, कुलदीप इंदौरा , नूरी खान, अनिल चौरसिया ने भी संबोधित कर कांग्रेस की सरकार बनाने का आह्वान किया। सभा का संचालन बृजेश सक्सेना ने किया। सभा के दौरान राजेंद्र शर्मा पहलवान व उनके पुत्र दर्शन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *