नीमच।
हाईवे पर नयागांव के समीप एक एक ट्रेलर में आग लगने से ट्रेलर में रखा सामान वह ट्रेलर जलकर खाक हो गया। सूचना पर पुलिस व दमकल घटनास्थल पर पहुंची तथा आग बुझाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
ट्रेलर में कपड़ा बनाने की सामग्री व धागे तथ अन्य सामग्री भरी हुई थी। नागदा से गुलाबपुरा की ओर जा रहे इस ट्रेलर का चालक बैरियर पर ट्रेलर खड़ा कर चाय पीने गया था इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से इसमें आग लग गई और इसमें रखा सामान वी केबिन जलकर खाक हो गया। वैसे कोई जनहानि नहीं हुई।
ट्रेलर में लगी आग सामग्री व केबिन स्वाहा

