जावद:वार्ड नंबर 13 स्थित झंडा गली में एक वानर राज बंदर की मौत होने पर सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल शर्मा ने प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी को अवगत कराया तो नारायण सोमानी ने वन विभाग डिप्टी रेंजर चंपालाल गायरी को सुचना दी। सुचना मिलने पर वनकर्मी ओमप्रकाश भील ने पहुंचकर वानर राज बंदर को उठाकर वन विभाग कार्यालय ले जा कर विधिविधान से वानर राज का दाह संस्कार किया । इस मानवीय पहल के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक गोपाल शर्मा , प्रेस क्लब अध्यक्ष नारायण सोमानी व नागरिकों ने वन विभाग टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया