बदनाव: ग्राम कानवन में कल शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए डॉ राजेंद्रसिंह ठाकुर 48 की आज सुबह मौत हो गई।
वे शाम को अपना क्लीनिक बंद कर रोजाना की तरह इंदौर जाने के लिए बाइक से चौपाटी तक जा रहे थे। वहां बाइक रखकर बस से आवाजाही करते थे। तभी चौपाटी रोड पर सामने से आई तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आई। उन्हें तत्काल इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया। जहां आज सुबह निधन हो गया।
बताया जाता है कि बोलेरो क्रमांक एमपी 11 जी 0912 का चालक नशे में धुत था और उसने चौपाटी से गांव में जाते समय कई वाहनों को टक्कर मारी। बिजली का खंभा भी मोड़ दिया। सौभाग्य से अन्य लोग चपेट में आने से बच गए। बाद में लोगों ने पीछा कर उसे गुजरी बाजार से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया। डॉ ठाकुर करीब 12 साल से इंदौर में रह रहे थे । वे रोज सुबह बस से कानवन आते थे तथा शाम को वापस जाते थे। उनके निधन की खबर से गांव में शोक छा गया।
डॉ राजेंद्रसिंह ठाकुर की दुर्घटना में मौत,……

