चांदी में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली। चांदी 0.11 फीसदी या 80 रुपये की बढ़त के साथ 75 हजार 576 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी की हाजिर कीमत 77 हजार रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। सोने का वैश्विक भाव-
वैश्विक स्तर पर सोने की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली। सोने का वैश्विक भाव 0.02 फीसदी या 0.40 डॉलर की बढ़त के साथ 2164.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.06 फीसदी या 1.22 डॉलर की बढ़त के साथ 2161.58 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।