ट्रैफिक पुलिस ने संभाला,यातायात व्यवस्था सुधारने का जिम्मा, प्रमुख स्थानों पर व्यवस्था सुधारी,….

Spread the love

बदनावर:  शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने का जिम्मा अब ट्रैफिक पुलिस के हाथों में आ गया है। सोमवार से यहां बड़ी चौपाटी, बस स्टैंड समेत प्रमुख यातायात वाले स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था अपने हाथों में लेकर वाहन चालको को समझाइश दी।

बड़ी चौपाटी, शीतलामाता बस स्टैंड क्षेत्र में बिगड़ती यातायात व्यवस्था के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। इसको लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव ने जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह से मुलाकात कर बदनावर में ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति की मांग की थी। जिसके बाद एसपी ने ट्रैफिक पूलिस की यहां तैनाती की है।

ट्रैफिक पुलिस के सूबेदार नितेश राठौर को यहां यातायात व्यवस्था का प्रभारी नियुक्त किया गया है। सोमवार को राठौर ने अपनी टीम के साथ बदनावर पहुंचकर कमान संभाली। यातायात पुलिस ने यहां बड़ी चौपाटी, शीतलामाता बस स्टैंड, स्थानीय बस स्टैंड समेत कई जगह पहुंचकर वाहन चालकों को समझाइश दी। वही होटलों व अन्य दुकानों के सामने अव्यवस्थित रूप से खड़े रहने वाले वाहनों को लेकर भी पुलिस ने वाहन चालकों व दुकानदारों को इस प्रकार से वाहन खड़े नही करने व नगर परिषद द्वारा तय की गई सीमा के अंदर ही वाहन खड़े करने के लिए समझाइश दी। इसके अलावा रतलाम रोड पर पेट्रोल पंप व सर्विर्स रोड पर खड़े रहने वाले फोरव्हीलर वाहनों को भी हटाकर उक्त स्थान पर अगली बार वाहन खड़े नही करने की हिदायत दी। यातायात पुलिस ने नगर में घूमकर लॉउड स्पीकर के माध्यम से लोगो को सहयोग देने एवं यातायात नियमो को पालन करने की अपील भी की।

यातायात पुलिस की तैनाती के बाद अब शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधरती हुई दिखाई दे रही है। सोमवार को शुरू दिन ही बड़ी चौपाटी, बस स्टेंड आदि व्यस्तम मॉर्ग पर यातायात व्यवस्था हमेशा की तरह इस बार सुधरी हुई दिखी ओर वाहन भी व्यवस्थित खड़े मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *